संज्ञा
किसी वस्तु, व्यक्ति, स्थान या भाव के नाम को संज्ञा कहते हैं। जैसे राम, गीता, किताब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बंदर, आलू, पेन, गंगा आदि।
संज्ञा के तीन प्रकार है -
1. व्यक्तिवाचक संज्ञा - किसी विशेष व्यक्ति, वस्तु या स्थान के नाम का बोध कराने वाले शब्दों को व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे गीता, रेखा, सुरेश गंगा।
2. जातिवाचक संज्ञा - जिन शब्दों से पूरी जाति का बोध हो उन्हें जातिवाचक संज्ञा कहा जाता है। जैसे पुस्तक, नदी, देश, लड़का, लड़की आदि।
जातिवाचक संज्ञा के दो भेद हैं-
- द्रव्यवाचक संज्ञा - जिन शब्दों से किसी द्रव या धातु का बोध हो उन्हें द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं जैसे घी, तेल, दूध, पीतल, लोहा,चांदी आदि।
- समुदायवाचक संज्ञा - जिन शब्दों से समुदायों या समूह का बोध होता है उन्हें समूहवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे भीड़, कक्षा, परिवार, झुंड आदि।